भूटान की पानी से जयगांव में भारी तबाही , पलायन को मजबूर लोग 

149

भूटान की पहाड़ों से बहकर आये बरसात का पानी व रेत से अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड के जयगांव में भारी तबाही मची है। जयगांव एक नंबर ग्राम पंचायत के दारागांव क्षेत्र में  कई घर कीचड़ में दब गए हैं। इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

हालात से गुस्साए लोगों ने आज जयगांव बस स्टैंड में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन  किया। इलाके के लोगों ने बताया कि बीती रात से ही भूटान पहाड़ की मिट्टी व बरसात का पानी नीचे आने लगा। कीचड़ युक्त पानी इलाके के घरों में घुस गया। कई घर कीचड़ से पट गए हैं। जेडीए अध्यक्ष गंगाप्रसाद शर्मा और सिंचाई विभाग के अधिकारी ने स्थिति का जायजा लिया। कालचीनी के भाजपा विधायक विशाल लामा भी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। 

विधायक विशाल लामा ने राज्य सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन की नाकामी के कारण दारागांव क्षेत्र के लोग अपना घर छोड़कर अन्य जगहों पर पलायन करने को मजबूर हैं। दूसरी ओर जेडीए अध्यक्ष गंगाप्रसाद शर्मा ने कहा कि विधायक यहां घटिया राजनीति करने आए हैं। हम इलाके में स्थिति को सामान्य करने के उपाय कर रहे हैं।