एलन सिलीगुड़ी के 92 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई हुए

72

नेशनल रिजल्ट्स में आल इंडिया टॉप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स

सिलीगुड़ी: मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, कक्षा 6 से बारहवीं तक की बोर्ड परीक्षा तथा एनटीएससी एवं ओलंपियाड आदि की तैयारियों के क्षेत्र में देश भर में विज्ञान एवं कैरियर इंस्टिट्यूट के रूप में अग्रणी एलन इंस्टिट्यूट ने सिलीगुड़ी में भी अपना कदम रख लिया है। अब यहां के विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए कोटा जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहीं ऑफलाइन क्लासेज की सुविधा विद्यार्थियों को दी जाएगी। बताया गया कि एलन सिलीगुड़ी में देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा,जेईई एडवास की तैयारियों के लिए ऑफलाइन सबसे आगे है। एक संवाददाता सम्मेलन को आयोजित करते हुए एलन के सेंटर हेड कुलदीप सिंह ने बताया की कल रात हुए एलन के रिजल्ट को उनके प्रदर्शन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया गया।सिलीगुड़ी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को जेईई मेन 2024 अप्रैल सेशन के परिणामों व आल इंडिया रैंक की घोषणा कर दी। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के विद्यार्थियों ने बेहतर परिणाम दिए।
एलन सिलीगुड़ी के सेंटर हैड कुलदीप सिंह ने बताया कि जेईई मेन अप्रैल सेशन के रिजल्ट में संस्थान के 92 स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है। इस वर्ष के बेहतर परिणामों से स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स के बीच उत्साह है। 11 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटेज से ज्यादा स्कोर किए हैं। 19 स्टूडेंट्स ने 98 परसेंटेज, 28 स्टूडेंट्स ने 97 परसेंटेज या इससे अधिक स्कोर किया है। छात्र इरादरी बासु खौंद ने ऑल इंडिया रैंक मे -192 रैंक प्राप्त किया है। हर्षिल श्रीवास्तव ने फिजिक्स में 100 परसेंटेज स्कोर किया है।संस्था के चेयरमैन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि आल इंडिया रिजल्ट्स में एलन स्टूडेंटस ने आल इंडिया टॉप-5 में तीन रैंक हासिल की है। एलन के क्लासरूम स्टूडेंट नील कृष्णा ने आल इंडिया रैंक-1, दक्षेष मिश्रा ने आल इंडिया रैंक-2 और आदित्य कुमार ने आल इंडिया रैंक-4 हासिल की है। स्टूडेंट के बेहतरीन दर्शन को लेकर कुलदीप सिंह ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद पेश किया है उन्होंने बताया है कि उन्हें के बदोलत आज एलन के विद्यार्थियों ने वह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को
और भी बेहतर करने की आवश्यकता है। हम उनको इस प्रकार से तैयार करते हैं कि वह और अधिक बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होने कहा कि साइंस में रुचि लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एलन का सिलीगुड़ी आना वरदान साबित होगा। क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सिलीगुड़ी के विद्यार्थियों को कोटा जाना नहीं पड़ेगा। कोटा की कोचिंग का लाभ यहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार जिस तरीके से एलेन के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है आगे भी इसी तरह से वह अपना मुकाम हासिल करते रहेंगे।