टूरिस्टों को पूजा का तोहफा, आज से चल पड़ी टॉय ट्रेन

195

कोरोना महामारी के कारण करीब डेढ़ साल तक बंद रहने के बाद पूजा से पहले बुधवार से रेलवे की ओर से विश्व प्रसिद्ध टॉय ट्रेन परिसेवा शुरू कर दी गयी है। बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार  टॉय ट्रेन को पर्यटकों के लिए  पुनः चालू कर दिया गया। बताते चले कोरोना महामारी के कारण रेलवे की ओर से  टॉय ट्रेन परिसेवा बंद कर दी गयी थी  हालांकि जॉय राइड  की सवारी चल रही थी, पर  कोरोना की दूसरी लहर ने जॉय राइड  की सवारी पर भी ब्रेक लगा दिया । वहीँ आज से दोबारा  टॉय ट्रेन चालू किये जाने से पर्यटकों के साथ साथ पर्यटन उद्यगो से जुड़े लोगों में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है। लोगों को उम्मीद है कि टॉय ट्रेन के चालू होने से पूजा के दौरान डुआर्स व पहाड़ी इलाके में देश विदेश के पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ेगी।