02
Aug
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डिजीटल पेमेंट के नए प्लेटफॉर्म e-RUPI को लॉंच किया है| इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज देश डिजिटल गवर्नेंस को एक नया आयाम दे रहा है| e-RUPI वाउचर देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को, DBT को और प्रभावी बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है| पीएम मोदी ने बताया कि सरकार ही नहीं, अगर कोई सामान्य संस्था या संगठन किसी के इलाज में, किसी की पढ़ाई में या दूसरे काम के लिए कोई मदद करना चाहता है तो, वो कैश के बजाय e-RUPI दे पाएगा| इससे सुनिश्चित होगा कि उसके द्वारा दिया…