01
Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ‘स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0’ और ‘अमृत 2.0’ की शुरुआत की| इस दौरान उन्होंने कहा, बाबा साहब असमानता दूर करने का बहुत बड़ा माध्यम शहरी विकास को मानते थे| बेहतर जीवन की आकांक्षा में गांवों से बहुत से लोग शहरों की तरफ आते हैं| उनका जीवन स्तर गांवों से भी मुश्किल स्थिति में रहता है| ये उन पर एक तरह से दोहरी मार की तरह होता है| एक तो घर से दूर, और ऊपर से ऐसी स्थिति में रहना| इस हालात को बदलने पर, इस असमानता को दूर करने पर बाबा साहेब का बड़ा…