सीआइएससीई परीक्षा में सिलीगुड़ी के विद्यार्थियों ने सिलीगुड़ी का नाम रोशन किया

30

सेंट माइकल स्कूल के 10वीं के विवेक अग्रवाल और मानव मोतानी 99.2 फीसद अंक प्राप्त कर बने संभावित सिलीगुड़ी टापर

सेंट माइकल स्कूल, सिलीगुड़ी गर्ल्स विंग्स की छात्रा आकांग्शा झा और गौरंगी चौरसिया के आइसीएसइ में 99 प्रतिशत

सिलीगुड़ी : काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेसंस (सीआइएससीई) के तहत 12वीं आइएससी व 10वी आइसीएसइ का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। इसमें शहर के परीक्षार्थियों ने बेहतर परिणाम लाकर ये साबित कर दिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी शहर के विद्यार्थी अव्वल आए।सेंट जोसेफ स्कूल, माटीगाड़ा की कला संकाय की छात्रा देबोत्तमा भट्टाचार्य ने 98.75 प्रतिशत अंक हासिल कर आइएससी 12वीं में संभावित रूप से सिलीगुड़ी व आसपास के स्कूलों में पहला स्थान हासिल की है। वहीं सेंट माइकल स्कूल, सिलीगुड़ी के छात्र विवेक अग्रवाल और मानव मोतानी ने 99.2 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से आइसीएसइ में सिलीगुड़ी व आसपास के स्कूलों में पहला स्थान हासिल किया है। सेंट माइकल स्कूल में आइसीएसइ में छात्रों की कुल संख्या 79 थी, जिसका रिजल्ट शत-प्रतिशत बना है, जिसमें 61 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत, 17 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत तथा एक विद्यार्थी ने 79 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता हासिल की है।वहीं सेंट माइकल स्कूल, सिलीगुड़ी गर्ल्स विंग्स की छात्रा आकांग्शा झा और गौरंगी चौरसिया ने आइसीएसइ में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल समेत सिलीगुड़ी तथा आसपास के स्कूलों के छात्राओं में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल करने में सफल हुई हैं।