20
Mar
चाय बागानों की 30% भूमि को पर्यटन और अन्य उद्योगों के लिए आवंटित करने का फ़ैसला लिया है. इस फैसले का विरोध जारी है. इसी कड़ी में चाय बागानों की भूमि को पर्यटन अन्य नए उपयोग के देने के सरकार के फैसले के खिलाफ तथा बकाया मजदूरी और बोनस की मांग को लेकर चाय श्रमिकों की ओर से उत्तर कन्या अभियान का आयोजना किया गया। सिलीगुड़ी में विरोध मार्च निकाला गया। यह आंदोलन तराई और डुआर्स के विभिन्न चाय श्रमिक संगठनों द्वारा आयोजित किया गया। आज सुबह से ही चाय श्रमिक सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ पर एकत्रित होने लगे थे। बाद में वहां से…
