04
Nov
सिलीगुड़ी : के वार्ड नंबर पांच के नोतूनपाड़ा में छठ घाट की तैयारी का काम शुरू नहीं होने पर स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया। कल से छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. इस वजह से कई जगहों पर छठ घाट की तैयारी शुरू हो गयी है। आज विरोध में शामिल हुए शहरवासी, ठेकेदारों ने घाट निर्माण का काम रोका काम। स्थानीय लोगों ने कहा, कल से शुरू होगा छठ महापर्व अन्य जगहों पर घाट का काम बढ़िया तरीके से हो रहा है, लेकिन नोतूनपाड़ा में काम नहीं हो सका है़ उन्होंने ठेकेदारों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली । वहीं, वार्ड नंबर…