03
Jan
जलपाईगुड़ी उचित वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कई चाय बागान श्रमिकों के खिलाफ गैर-जमानती मामला दर्ज किया गया है, इससे उनका गुस्सा और भड़क गया है किलकोट चाय बागान में श्रमिकों कई महीनों से काम कर रहे है, लेकिन चाय श्रमिकों को समय पर मजदूरी नहीं मिल रही है. खास तौर पर यह समस्या तब शुरू हुई जब सम्मेलन टी एंड बेवरेज लिमिटेड ने इस चाय बागान का संचालन शुरू किया। आमतौर पर बगान में मजदूरी की भुगतान महीने की 9 और 23 तारीख तय होती है लेकिन कभी भी मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं होता है। खासकर त्योहारों के…
