21
Aug
रोहिणी के रास्ते सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच चलने वाली बड़ी संख्या में सरकारी बसें पहाड़ों में छोटे कार चालकों को नुकसान पहुंचा रही हैं। ऐसे आरोप लगाकर छोटे कार चालकों का संगठन तराई चालक संगठन विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गया। सोमवार सुबह सिलीगुड़ी के दागापुर मैदान से विरोध मार्च निकाला गया। इस दिन जुलूस दागापुर मैदान से शुरू होकर महकमा शासक कार्यालय तक गया, जहां चालकों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन महकमा शासक को सौंपा गया। संस्था के सचिव महबूब खान ने बताया कि रोहिणी रोड पर प्रतिदिन कई सरकारी बसें चलती हैं। नतीजतन, दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी…