14
Nov
एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) की अर्द्धवार्षिक शिकायत रिपोर्ट (2025–26)के अनुसार,विज्ञापन उल्लंघनों में डिजिटल मीडिया का हिस्सा सबसे अधिक रहा,जो कुल मामलों के97% के बराबर है। अप्रैल से सितंबर2025 के बीच एएससीआई ने6,841 शिकायतों की समीक्षाकी और6,117 विज्ञापनों की जांचकी। इनमें से98% विज्ञापनों में संशोधन या हटाने की आवश्यकतापाई गई। गत वर्ष की समान अवधि की तुलना मेंशिकायतों में 70% की वृद्धिऔरजांच किए गए विज्ञापनों में 102% की बढ़ोतरीदर्ज की गई। यह वृद्धि एएससीआई की मजबूत निगरानी व्यवस्था,उपभोक्ताओं की बढ़ती सतर्कता और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सहित अन्य नियामक संस्थाओं के साथ सहयोग को दर्शाती है। ऑफशोर/अवैध सट्टेबाज़ी (4,575…
