सिक्किम की आपदा में फंसे हरिया विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थी सकुशल सिलीगुड़ी लौटे

117

शोध कार्य के लिए सिक्किम में आये हरिया विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र वहां आपदा में फंस गए थे। लगातार दो दिनों के बाद स्थिति के कुछ सामान्य होने के लिए उन्हें सिलीगुड़ी वापस लाया गया। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने शनिवार को सिलीगुड़ी लौटे उन छात्रों से मुलाकात की। मेयर के साथ डिप्टी मेयर रंजन सरकार भी मौजूद थे। इस दिन मेयर ने छात्रों से मुलाकात की और उन्हें हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया। मालूम हो कि इस टीम में कुल 25 छात्र और दो प्रोफेसर थे, वे मूल रूप से सिक्किम की प्रकृति पर शोध करने आये थे। लेकिन मंगलवार की रात अचानक भीषण बाढ़ से सिक्किम के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और वे वहीं फंस गये। इसके बाद शनिवार को उन्हें वहां से वापस लाया गया। फिलहाल उन्हें नगरनिगम की ओर से सिलीगुड़ी के कंचनजंगा यूथ हॉस्टल में रखने की व्यवस्था की गयी है।