जलपाईगुड़ी नगर पालिका चुनाव में इस बार पति-पत्नी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। पति श्याम प्रसाद बीजेपी के वार्ड नं 6 से और पत्नी जया सरकार 12 नं वार्ड से चुनाव लड़ रही हैं| जया सरकार पेशे से एक स्कूल शिक्षिका एवं गृहिणी भी हैं| गुरूवार को दोनों ने चुनाव प्रचार शुरू किया। श्याम प्रसाद 6 नं वार्ड में चुनाव पोराचार कर रहे हैं| वह अपने वार्ड में वॉल राइटिंग फेस्टून बैनर लगाने में व्यस्त दिखे।उन्होंने ये कहा कि ” उन्हें उम्मीद है कि इस बार भाजपा की जीत निश्चित है। तृणमूल इस बार नगर निगम चुनाव में एक भी बहुमत का बोर्ड नहीं बना पाएगी।” उन्होंने कहा कि “वह इस वार्ड के नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं|” गौरतलब है कि वार्ड नंबर 12 से तृणमूल प्रत्याशी मोनिंदर नाथ बर्मन पेशे से स्कूल शिक्षक हैं, उन्होंने कहा कि “मेरे विपक्षी भाजपा प्रत्याशी जया सरकार मेरे भाई की पत्नी हैं| मैं उनके सुखद विवाह की कामना करता हूं।परन्तु चुनाव जीतने को लेकर मैं शत-प्रतिशत आशावादी हैं।” जया सरकार एवं श्याम प्रसाद ने कहा कि “इस चुनाव में 1 + 1 = 2 नहीं बल्कि 11 गुना मजबूती से हम चुनाव लड़ेंगे और जलपाईगुड़ी नगर पालिका का बोर्ड बनाएंगे | “