ट्विटर एकमात्र जगह थी जहां राहुल गांधी एक्टिव थे, अब वहां से भी हुए बाहर: BJP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को नियमों के उल्लंघन के आरोप में अस्थायी रूप से बंद (लॉक) किये जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधा और कहा कि यही वह एकमात्र जगह थी, जहां वह सक्रिय थे लेकिन उन्हें अब वहां से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सांसद व पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी को अपना ट्विटर अकाउंट बहाल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नये सोशल मीडिया नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को ‘‘सशक्त” बनाने के लिए बनाए गए नए नियमों का विरोध किया था और सरकार पर हमले किए थे।

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने तेजस्‍वी सूर्या के हवाले से कहा, ‘रेप और मर्डर की शिकार के परिवार की फोटो ट्वीट करने के बाद राहुल अब अभिव्‍यक्ति की आजादी के तर्क की आड़ नहीं ले सकते|’  गौरतलब है कि इससे पहले, आज सुबह नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनका एकाउंट ब्लॉक किए जाने पर ट्विटर की घोर आलोचना की थी और इसे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला करार दिया था| राहुल गांधी ने “ट्विटर का खतरनाक खेल” शीर्षक से यूट्यूब पर जारी एक वीडियो संदेश में ट्विटर पर तंज कसते हुए आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप” कर रहा है| राहुल ने कहा, “भारतीयों के रूप में हमें यह सवाल पूछना है – क्या हम कंपनियों को यह अनुमति देने जा रहे हैं कि वह सिर्फ भारत सरकार के लिए हमारी राजनीति को हमारे लिए परिभाषित करे? क्या आगे आने वाले समय में यही होने वाला है? या हम खुद अपनी राजनीति को परिभाषित करेंगे?”

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा, ‘‘डिजनी की दुनिया के राजकुमार राहुल गांधी को अपनी गंदी राजनीति के लिए पीड़िता की पहचान सार्वजनिक नहीं करनी चाहिए थी। उन्हें समझना चाहिए यह वास्तविक दुनिया है। डिजनी की दुनिया नहीं है।” राहुल गांधी ने शुक्रवार को इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह अमेरिकी कंपनी पक्षपातपूर्ण है, यह भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है तथा सरकार के कहे मुताबिक चल रही है। उन्होंने यह दावा भी किया कि ट्विटर की ओर से जो किया गया है, वह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बंद कर दिये हैं। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था। दूसरी तरफ, ट्विटर ने कहा है कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *