गणतंत्र दिवस पर बंगाल की झांकी को रद्द किये जाने के खिलाफ उबाल , तृणमूल छात्र परिषद ने पीएम का फूंका पुतला

121

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले परेड में बंगाल की झांकी रद्द किये जाने के विरोध में अलीपुरद्वार विश्वविद्यालय और विवेकानंद कॉलेज के तृणमूल छात्र परिषद के समर्थकों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर फ़िरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली के राष्ट्रीय राजमार्ग को विशेष रूप से सजाया जाता है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर साल परेड का आयोजन किया जाता है, जिसमें सेना के जवान हिस्सा लेते हैं।

इसके साथ ही परेड के दौरान विभिन्न सैन्य उपकरण और हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है। इसके अलावा, देश के सभी राज्यों की झांकी इसमें हिस्सा लेती है। झांकी के जरिये विभिन्न राज्यों की संस्कृति और परंपराओं को उजागर किया जाता है । दूसरी ओर इस वर्ष केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवन गाथा और उनके बलिदान पर प्रकाश डालते हुए पश्चिम बंगाल से भेजी गयी झांकी को रद्द कर दिया है। इस खबर के फैलते ही पुरे राज्य में हड़कंप मच गया। इसके विरोध में तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने सोमवार को अलीपुरद्वार ब्लॉक – 1 के विवेकानंद कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।