टाटा मोटर्स ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

83

कमर्शियल व्‍हीकल्‍स बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने देश में सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इसके तहत भारत के सबसे एडवांस्‍ड, ज़ीरो-एमिशन, फोर-व्‍हील कमर्शियल वाहन, टाटा ऐस ईवी की खरीदारी के लिये अनूठे वित्‍तीय समाधानों की पेशकश की जाएगी। इस भागीदारी के माध्‍यम से टाटा मोटर्स इन समाधानों को ग्राहकों तक पहुँचाने के लिये एसबीआई के मजबूत नेटवर्क का इस्‍तेमाल करेगी। नये ऐस ईवी को उसके साझीदारों के साथ गहन सहकार्य से सह-निर्मित किया गया है और उसने अपने ग्राहकों के साथ

वास्‍तविक स्थितियों में कठोर परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किये हैं। बड़ी मेहनत से तैयार किये गये एक पारितंत्र से समर्थित ऐसईवी परेशानी से मुक्‍त ई-कार्गो के परिवहन का संपूर्ण समाधान है और 5 साल के व्‍यापक रख-रखाव पैकेज के साथ आता है।ऐस ईवी के समर्थक परितंत्र में चार्जिंग के बुनियादी ढांचे का विकास और स्‍थापना, फ्लीट के अधिकतम अपटाइम के लिये समर्पित इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सपोर्ट सेंटर्स की स्‍थापना, अगली पीढ़ी के बेहतरीन फ्लीट प्रबंधन समाधान टाटा फ्लीट एज की स्‍थापना, टाटा समूह की संबद्ध कंपनियों के प्रमाणित और सक्षम परितंत्र टाटा यूनिईवर्स का सहयोग और फंडिंग के लिये देश के अग्रणी फाइनेंशियर्स के साथ भागीदारियाँ शामिल हैं।

इस मौके पर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप-प्रबंध निदेशक (रिटेल-एग्री, एसएमई एण्‍ड एफआई) श्री प्रवीण राघवेन्‍द्र ने कहा, “हमें ऐस ईवी के लिये फाइनेंसिंग के आकर्षक विकल्‍पों की पेशकश के एक प्रयास में टाटा मोटर्स के साथ भागीदारी करने पर गर्व है। हमें विश्‍वास है कि यह नई फाइनेंसिंग स्‍कीम अत्‍याधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक मिनी-ट्रक की खरीदी में लोगों और एमएसएमई की मदद करेगी।”