22
Dec
बुधवार की देर रात हाथियों का झुंड फालाकाटा ब्लॉक के पश्चिमी शालकुमार व छोटा शालकुमार गांव में घुस गया। हाथियों के हमले से क्षेत्र की कई बीघा फसल को नुकसान पहुंचा है। आलू के खेतों को हाथियों के झुंड ने बुरी तरह से रौंद डाला है। इस बीच स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि वनकर्मी सूचना मिलने के बाद भी समय पर नहीं आए। वन विभाग के अनुसार प्रभावित लोग आवेदन कर सकते हैं, सरकार के नियमानुसार उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।