30
Sep
सीबीआई हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के राज ढूंढने में जुटी है। जां टीम आनंद गिरि को लेकर बुधवार रात करीब 7:40 बजे हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित उसके आश्रम पहुंची। वहां करीब सात घंटे तक जांच-पड़ताल की। यहां के कर्मचारियों से अलग-अलग और फिर आनंद गिरि के सामने पूछताछ की। टीम रात 2:50 बजे आश्रम के लगे CCTV कैमरे के DVR, लैपटॉप, आनंद गिरि का आईफोन और 4 सेवादारों के मोबाइल जब्त करके ले गई है। CBI उस सीडी की तलाश कर रही है, जिसका जिक्र महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट…