01
Mar
भारत ने आज अपने सभी नागरिकों से यूक्रेन की राजधानी कीव को तत्काल छोड़ने का आग्रह किया है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ताजा एडवाइजरी (Latest Advisory) में कहा गया है, छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है. भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि सभी भारतीय आज ही यूक्रेन की राजधानी कीव को हर हाल में छोड़ दें. वे कीव से निकलने के लिए ट्रेन, बस या किसी भी चीज का सहारा लें. भारतीय दूतावास ने कल ही छात्रों को कीव में रेलवे स्टेशन (Railway Station) जाने के लिए कहा था. रेलवे स्टेशन सलाहकार ने कहा…