23
Oct
कंपनी के पैसे खुद हड़पने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलाकर खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले कंपनी के कर्मचारी पारितोष रॉय अपनी जाल में खुद ही फंसे गया. अपहरण के झूठे मामले दायर होने के बाद भी वह बच नहीं पाया। अपहरण के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों और परितोष को आमने सामने पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आई. गौरतलब है बैंक जाते समय आशीष विश्वास , संजय मोदक और श्यामल रॉय को कथित तौर पर बुधवार को भरी दोपहर परितोष राय का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । परितोष के परिवार…