17
Jul
झारखंड के जामताड़ा में शादी के बाद जींस पहनने से रोके जाने पर एक महिला ने अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोरभिथा गांव की बताई जा रही है| पीड़िता की पहचान पुष्पा हेमब्रोम के रूप में हुई है, जो शनिवार की रात गोपालपुर गांव में जींस पहन कर मेला देखने गई थी. जब वह वापस घर लौटी, तो दंपति के बीच उसके परिधान को लेकर तीखी बहस हुई और उससे पूछा कि उसने शादी के बाद जींस क्यों पहनी। पति की कथित टिप्पणियों के कारण बहस हुई और गुस्से में आकर पुष्पा…