मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 3 फ़रवरी से राज्य भर में आठवीं से बारहवीं तथा कॉलेज खोले जाने के ऐलान के बाद शिक्षण संस्थानों की सफाई जोरों पर हैं | इसके साथ ही सरकार ने पांचवी से सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई मोहल्ला स्कूल में शुरू करने की घोषणा की हैं |
स्कूल खोलने के निर्देश के बाद पुरे राज्य में स्कूल कॉलेज के सफाई का काम जोरों पर हैं | दूसरी ओर स्कूल खुलने से अभिभावकों में ख़ुशी देखी जा रही हैं | गौरतलब हैं कि पिछले दो साल से स्कूल कॉलेज बंद यहां सरस्वती पूजा का आयोजन भी नहीं हो पाया | वही इस वर्ष स्कूल खुलने के ऐलान के बाद सरस्वती पूजा के आयोजन की भी तैयारी चल रही हैं | जिससे मूर्तिकार भी खुश नजर आ रहे हैं | सिलीगुड़ी के एक कुम्हार ने कहा कि हर साल सभी स्कूल अपनी पसंद की बड़ी प्रतिमा के लिए काफी समय पहले आर्डर करते हैं | लेकिन दो साल से स्कूल बंद होने के कारण बड़ी प्रतिमा की मांग ठप हैं| हालांकि उन्होंने काफी कम संख्या में इस वर्ष बड़ी मूर्ति बनायी हैं | उन्हें उम्मीद हैं कि पूजा के निकट आते ही बड़ी प्रतिमा का आर्डर मिल जायेगा |