उत्तर प्रदेश में सातवें यानी आखिरी चरण के चुनाव के लिए आज शाम प्रचार थम जाएगा। सात मार्च को नौ जिलों की 54 सीट पर इस चरण में मतदान होना है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
वाराणसी के महमूरगंज स्थित रमना निवास में शनिवार सुबह पीएम मोदी ने कला एवं संस्कृति क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विकास के प्रति अपनी वचन बद्धता दोहराई। बैठक में मौजूद लोगों से मेगा परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। काशी विश्वनाथ धाम के बार में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसे पहले ही बना जाना जाहिए था। वहीं गुजरात में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा को बनवाने और इससे लोगों के जुड़ाव और देश के बारे में संस्कृति सभ्यता और संघर्ष से युवा पीढ़ी को अवगत कराने की मंशा भी स्पष्ट की। यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज का फायदों पर बात की। इशारों-इशारों में पूर्व की सरकारों पर सवाल भी उठाए। प्रबुद्धजनों से कहा कि यूपी को स्टेबिलिटी और कंटीन्यूटी चाहिए।