PM ने योग दिवस पर लॉन्च किया ऐप

140

आज 7वां अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  M-Yoga ऐप का ऐलान किया है. इस ऐप में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियो दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे. भारत ने इस ऐप को विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने ऐप को लेकर कहा कि ये आधुनिक तकनीक और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का एक बेहतरीन उदाहरण है. अब विश्व को M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है. बता दें कि ये ऐप पूरी तरह सेफ है और यूज़र से कोई डेटा एकत्र नहीं करता है. इसे 12-65 वर्ष की आयु के व्यक्ति दैनिक योग साथी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. M Yoga App में योग को लेकर आसान प्रोटोकॉल समझाए जाएंगी, ताकि अलग-अलग देशों में योग का प्रसार हो सके. इस ऐप में योग को लेकर वीडियोज़ जारी किए जाएंगे, जो अलग-अलग भाषा में उपलब्ध होंगे.