ओरायन इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्नैक टर्टल चिप्स के लिए पलक तिवारी को बनाया ब्राण्ड अम्बेसडर

52

जानी-मानी दक्षिण कोरियाई स्नैक कंपनी ओरायन इंडिया ने भारत में अपने सॉल्टी प्रोडक्ट लाईन, टर्टल चिप्स के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी को ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। लोकप्रिय कोरियन स्नैक टर्टल चिप्स को चार गुना क्रंच के लिए जाना जाता है, इसकी अनूठी चार परतों वाली शेप टरटॉइज़ के शैल की तरह दिखती है। अब से पलक तिवारी ब्राण्ड का नया चेहरा होंगी और टर्टल चिप्स के स्पाइसी डेविल फ्लेवर को दर्शाने वाले नए विज्ञापन में नज़र आएंगी। पलक का व्यक्तित्व टर्टल चिप्स के क्रंच और फ्लेवर से मैच करता है, ऐसे में वे ब्राण्ड के लिए परफेक्ट चुनाव हैं।

स्पाइसी डेविल फ्लेवर भारतीयों का पसंदीदा स्नैक है, जो अपने बेहतरीन स्वाद के साथ हर किसी को लुभाता है। वास्तव में ओरायन इंडिया मार्केटिंग टीम द्वारा पेश किए गए विज्ञापन में टर्टल चिप्स के स्पाइसी डेविल फ्लेवर को खाने के बाद पलक डेविल में बदलती दिखाई देंगी। चिप्स के क्रंच का लुत्फ़ उठाते हुए वे स्पाइसी डेविल फ्लेवर के फायरी और बोल्ड नेचर का संदेश देंगी। सौरभ सेठ, सीईओ, ओरायन इंडिया ने इस साझेदारी पर उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हाल ही के वर्षों में उपभोक्ताओं की पसंद में काफी बदलाव आया है, वे स्नैकिंग कैटेगरी में इंटरनेशनल टेस्ट, नए और स्पाइसी फ्लेवर्स को पसंद करने लगे हैं।  भारत के युवाओं में बोल्ड विकल्पों की ओर झुकाव बढ़ा है, उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए ब्राण्ड भी नए प्रोडक्ट्स ला रहे हैं। हमारी टर्टल चिप्स के स्पाइसी डेविल वेरिएन्ट ने अपने कोरियन स्पाइसी स्वाद के साथ भारतीय चिप्स मार्केट में खास जगह बना ली है। आज बड़ी संख्या में उपभोक्ता इस वेरिएन्ट को पसंद कर रहे हैं। इसी तरह मैक्सिन लाईम फ्लेवर भी लोगांे का पसंदीदा इंटरनेशनल फ्लेवर बन गया है। प्रोडक्ट में खुद ओरायन के गुण हैं जो चार परतों पर कोर्न से बने स्नैक्स के साथ बेहतरीन क्रंच का अनुभव प्रदान करते हैं।

हमने बाज़ार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का लख्य रखा है ऐसे में पलक तिवारी को अपना ब्राण्ड अम्बेसडर बनाते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है; हमारा यह कदम भारतीय युवाओं को ब्राण्ड की ओर लुभाने में कारगर होगा। पलक का व्यक्तित्व और उनका आकर्षण टर्टल चिप्स से मेल खाता है, खासतौर पर स्पाइसी डेविल फ्लेवर का स्पाइसी ट्विस्ट रोज़मर्रा में स्नैकिंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी ब्राण्ड की पहुंच और विज़िबिलिटी बढ़ने में कारगर होगी और ब्राण्ड को बड़ी संख्या में जनरेशन ए, जनरेशन ज़ी और मिलेनियल्स के साथ जोड़ेगी।“ इस साझेदारी को लेकर उत्सुक पलक तिवारी ने कहा, ‘‘ओरायन के टर्टल चिप्स के साथ साझेदारी करते हुए मुझे बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है। टर्टल चिप्स के स्पाइसी डेविल फ्लेवर के लिए विज्ञापन में काम करना मज़ेदार अनुभव रहा। यह विज्ञापन ब्राण्ड के विचित्र गुणों को खूबसूरती से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करता है।’