दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के बाद श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मीडिया से रूबरू हुए। पार्टियों ने अपना पक्ष उनके सामने रखा है। उमर ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ही नहीं बल्कि फारूक साहब ने यह भी कहा कि भाजपा को अनुच्छेद 370 को खत्म करने के अपने एजेंडे में कामयाब होने में 70 साल लग गए। हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे, भले ही हमें 70 सप्ताह या 70 महीने लग जाएं।
परिसीमन आयोग की प्रक्रिया को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अभी हाल में आयोग की तरफ से हमें अप्रोच नहीं किया गया है। अगर ऐसा कुछ होता है तो उसके लिए पार्टी प्रमुख निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में चुनाव कराने हैं तो उसके लिए राज्य का दर्जा वापस करना होगा। चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में उमर ने कहा कि फिलहाल मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।