कराटे-डू – एसोसिएशन की तरफ से आगामी 14 अप्रैल को बी. आर. अम्बेडकर ओपन कराटे चैम्पियनशिप-2024 का आयोजन

355

14 अप्रैल को काइजन कराटे-डू – एसोसिएशन की ओर से सिलीगुड़ी के सेलेशियन कॉलेज में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ओपन कराटे चैम्पियनशिप-2024 आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन चैम्पियनशिप के दौरान राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियनशिप से विश्व चैम्पियनशिप के लिए प्रतियोगियों का चयन किया जायेगा। एक निजी होटल मे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चैम्पियनशिप के आयोजक काइजन कराटे-डू – एसोसिएशन के तकनीक निदेशक एवं सचिव शिहान देवीशीष ढाली, जो नेशनल कोच एवं जज भी हैं, उन्होने इसकी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इससे पहले इस तरह का आयोजन 2018 में राष्ट्रीय स्तर के कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इस बार के आयोजन में पश्चिम बंगाल के 18 जिलों के अलावा देश के सात राज्यों के करीब 300 प्रतियोगी इसमे भाग लेने आयेंगे।उन्होंने आगे बताया कि इस कराटे चैम्पियनशिप मे लड़के एवं लड़कियों के कुल 80 कैटेगरी होगे।एक दिवसीय कराटे चैम्पियनशिप का संचालन प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के रेफरी एवं जजों द्वारा वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नियमों के तहत किया जाएगा।ये सभी प्रतियोगितायें 6 साल से 18 साल के ऊपर उम्र के प्रतियोगियों के लिए है। इस कराटे चैम्पियनशिप के आयोजन में सिलीगुड़ी के तमाम स्पॉन्सर संस्थानों ने खेल के प्रति अपने रुचि को बढ़ाते हुए कराटे चैंपियनशिप में सहयोग का हाथ बढ़ाया है, पत्रकार सम्मेलन के दौरान ब्राइट एकेडमी के संस्थापक व काइजन कराटे-डू – एसोसिएशन के सचिव संदीप घोषाल ने बताया।एसोसिएशन के सलाहकार संजय टिबड़ेवाल ने कहा कि सिलीगुड़ी में काइजेन कराटे डू एसोसिएशन ने अपने कई सालों की कोशिश से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एसोसिएशन के प्रयास से पूरे सिलीगुड़ी में कराटे के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। पुलिस कमिश्नरेट तथा विभिन्न स्कूलों में कराटे सिखाने के प्रति लोगों का झुकाव लगातार बढ़ता दिख रहा है।इस पत्रकार सम्मेलन के दौरान काइजेन कराटे डू एसोसिएशन के द्वारा आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप कराटे टूर्नामेंट के स्पॉन्सर करने वाले गणमान्य लोग मौजूद थे।