जेबीटी टीचर घोटाले में 10 साल की सजा काटने के बाद पूर्व सीएम ओपी चौटाला जेल से हुए रिहा

194

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला जेल से रिहा हो गए हैं| टीचर भर्ती घोटाला मामले में उन्हें 10 साल की सजा हुई थी| दरअसल, बहुचर्चित जेबीटी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की सज़ा पूरी हो गई, हालांकि ओम प्रकाश चौटाला परोल पर बाहर ही हैं इसलिये वह सिर्फ जेल की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए तिहाड़ जाएंगे|

सजा के समय़ का सदुपयोग करते हुए हरियाणा के 82 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने 12वीं क्लास की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर डाली|सजा के दौरान वह तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए बनाए गए सेंटर पर नेशनल ओपन स्कूल द्वारा कराई गई 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे|अंतिम परीक्षा 23 अप्रैल को हुई थी|वह इस दौरान पैरोल पर रिहा थे लेकिन चूंकि परीक्षा केन्द्र जेल परिसर के अंदर था, वह वापस जेल आए और परीक्षा में शामिल हुए|

ओम प्रकाश चौटाला की जेबीटी भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा विशेष छूट के तहत पूरी हो चुकी है। वह कोरोना महामारी के कारण करीब सवा साल से जेल से बाहर आए थे। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सजा के मामले में दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया था कि जेलों में भीड़ को कम किया जाए।

इसको देखते हुए राज्य सरकारें अपने-अपने नियम बनाए। इस कड़ी में दिल्ली सरकार ने स्पेशल रिमिशन का एक नियम बनाया। इसके तहत 10 साल की सजा के साढ़े नौ साल पूरे कर चुके व्यक्तियों को छोड़ने का प्रावधान किया गया। इसी के मद्देनजर ओमप्रकाश चौटाला की सजा पूरी हो गई। उनकी सजा के साढ़े नौ साल पूरे हो चुके थे।

ये था मामला…
रोहिणी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने फरवरी 2013 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके विधायक बेटे अजय चौटाला एवं तीन अन्य सरकारी अधिकारियों को राज्य में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई थी। उनके बेटे अजय चौटाला और अन्य अधिकारियों की सजा अभी बची हुई है। हालांकि कोरोना के कारण के अजय चौटाला जेल से बाहर है। उनकी सजा पूरी होने में अभी समय बचा हुआ है। संभवत उनकी अगले साल उनकी सजा पूरी हो जाएगी।