पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अंदर भी पहुंचा ड्रोन, भारत ने जताया विरोध

पाकिस्तान लगातार खुराफात करता रहता है और पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए भारत को परेशान करने की कोशिश कर रहा है। कश्मीर में पाकिस्तान ड्रोन के सहारे बम गोले भेजने की कोशिश करने में जुटा हुई है तो इस बार पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में ही ड्रोन को भेज दिया। जिसको लेकर भारत ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है।

जम्मू में ड्रोन के जरिए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के कंपाउंड में ड्रोन देखा गया है|सूत्रों के मुताबिक- भारत ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पाकिस्तान सरकार से इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई है, लेकिन पाकिस्‍तान की ओर से भी कोई जवाब नहीं दिया है|वहीं जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने आज सुबह करीब साढ़े चार बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर भगा दिया|जवानों ने उस समय गोलीबारी की जब ड्रोन अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था|फायरिंग होते ही ड्रोन फौरन वापस लौट गया. सूत्रों ने बताया कि ड्रोन को इलाके की निगरानी करने के लिए भेजा गया था|
जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन से किए गए हमले के पांच दिनों के अंदर यह तीसरा मौका है जब पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 27 जून को हुए हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई है जिसके पीछे लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद और आईएसआई का हाथ है|

एयर फोर्स स्टेशन पर हमले के अगले ही दिन जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास भी दो ड्रोन दिखे थे|सेना के जवानों ने जैसे ही फायरिंग की, वहां से भी ड्रोन भाग गए.|कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास पहला ड्रोन रात 11:45 बजे और दूसरा ड्रोन रात 2:40 बजे दिखा था. भारत के सैन्य अड्डे पर ड्रोन का इस्तेमाल कर यह पहला हमला था|

जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर हुए हमले की जांच एनआईए कर रही है| इस बीच, भारत ने ड्रोन हमले से निपटने के लिए एक सिस्टम और टेक्नोलॉजी तलाश ली है|उच्चस्तरीय सूत्रों के मुताबिक- जल्द ही जम्मू वायुसेना स्टेशन जैसे आतंकवादी ड्रोन हमलों से निपटने के लिए एक मजबूत नीति होगी|पीएम मोदी ने मंगलवार को एक हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें विस्फोटकों से लैस इन ड्रोनों के आतंकी हमले से निपटने के लिए एक व्यापक ड्रोन नीति तैयार करने पर चर्चा हुई, ताकि भविष्य में आतंकी ड्रोन हमला न कर पाएं|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *