मोदी-बाइडेन की मुलाकात से पहले तिलमिलाया चीन, कहा- QUAD की कोई प्रासंगिकता नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अमेरिकी दौरे का आज खास दिन है| भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात होनी है| दोनों राष्ट्रप्रमुखों के बीच ये होने वाली पहली आमने-सामने की मुलाकात है| 

अपने अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी ने गुरुवार को ही उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की है| जिसमें कई मसलों पर चर्चा की गई| लेकिन पीएम मोदी और जो बाइडेन के साथ मीटिंग से कई अहम संकेत निकल सकते हैं| 

चीन ने शुक्रवार को इस समूह की आलोचना करते हुए कहा कि इस ‘विशिष्ट बंद समूह’ का गठन मौजूदा समय के खिलाफ है और इसे “कोई समर्थन नहीं” मिलेगा| क्वाड देशों के नेताओं की आमने-सामने होने वाली यह पहली बैठक है|

क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर चीन की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मीडियाकर्मियों से कहा कि चारों देशों के समूह को किसी तीसरे देश और उसके हितों को निशाना नहीं बनाना चाहिए|

उन्होंने कहा, ‘‘चीन हमेशा मानता है कि किसी भी क्षेत्रीय सहयोग तंत्र को किसी तीसरे पक्ष को टारगेट नहीं करना चाहिए या उसके हितों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए| किसी तीसरे देश के खिलाफ विशिष्ट बंद समूह का गठन मौजूदा समय की प्रवृत्ति और क्षेत्र के देशों की आकांक्षा के खिलाफ है| इसे कोई समर्थन नहीं मिलेगा|”

दक्षिण चीन सागर में चीनी दावों का बचाव करते हुए प्रवक्ता ने कहा, “चीन विश्व शांति का निर्माता, वैश्विक विकास में योगदानकर्ता और विश्व व्यवस्था को कायम रखने वाला है|’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन के विकास का मतलब है -दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए विकास तथा इसलिए सभी को एशिया प्रशांत में शांति, स्थिरता और विकास में चीन का योगदान देखना है… प्रासंगिक देशों को और अधिक ऐसे कार्य करने चाहिए जो इस क्षेत्र के चार देशों के साथ एकजुटता और सहयोग के लिहाज से अनुकूल हो|”

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *