नराकास सिलीगुड़ी में रवीन्द्र जयंती का पालन

50

सिलीगुड़ी:- नराकास सिलीगुड़ी के तत्वावधान में क्षेत्रीय होम्योपैथी अनुसन्धान संस्थान द्वारा दिनांक 08.05.2024 को रवीन्द्र जयंती का पालन किया गया | कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान के सभागार में किया गया जिसमें पहली बार प्रतिभागी प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े lइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में सुदीप्तो देवनाथ, विशेषज्ञ, आईसीएआर सिलीगुड़ी उपस्थित थे | कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन तथा विश्वगुरु रवीन्द्रनाथ के फोटो पर माल्यार्पण के साथ हुआ l डॉ. रंजीत सोनी, प्रभारी अधिकारी ने कार्यक्रम के शुरुआत में रवीन्द्रनाथ का जीवन परिचय दिया और उनकी लेखनी एवं जीवन के अहम पहलुओं की खासियत को सभी से अवगत कराया l मुख्य अतिथि श्री सुदीप्तो देवनाथ ने हिन्दी भाषा तथा अन्य भारतीय भाषा के सम्बन्ध को बताते हुए भाषा को सहज और सरल रूप में आम जनमानस तक पहुचाने पर ज़ोर दिया, उन्होनें हिंदी भाषा के वर्चस्व को उजागर करते हुए समाज में व्यावहारिक रूप में हिंदी के दर्जे के बारे में अपने विचार को सभी के साथ साझा किया | कार्यक्रम में विशेष रूप से गूगल मीट के माध्यम से सहायक निदेशक (पूर्व) हिंदी विभाग, गृह मंत्रालय से श्री निर्मल दुबे महोदय भी जुड़े, उन्होंने कविगुरु के शांतिनिकेतन के जीवनकाल पर विस्तार से बताया तथा उनके दार्शनिक रूप को सबके सामने रखा, मार्गदर्शन करते हुए उन्होंनें बताया कि इस तरह के कार्यक्रम भाषा के प्रचार प्रसार में कारगर साबित होती हैं | कार्यक्रम में सदस्य सचिव नराकास ऑनलाइन रूप से उपस्थित थें l कार्यक्रम के अंत में स्टाफ सदस्यों ने गुरुदेव को श्रद्धांजलि देते हुए कविता एवं गान प्रस्तुति रखीl इस कार्यक्रम में नराकास सिलीगुड़ी के सभी सदस्य कार्यालय से स्टाफ सदस्यों ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से बढ़-चढ़ कर भाग लिया | कार्यक्रम में नराकास सिलीगुड़ी के सदस्य कार्यालय के राजभाषा अधिकारी, राजभाषा सहायक एवं हिंदी सेवी उपस्थित थे | कार्यक्रम के अंत में श्री विक्रम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं सभी का इस कार्यक्रम में जुड़ने और इसे सफल बनाने के लिए अपना आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन श्री अजय कुमार, हिंदी सहायक ने किया | कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ l