07
Oct
अदालत के स्पष्ट निर्देश के बावजूद नवद्वीप के गोस्वामी बाजार इलाके में धड़ल्ले से बेचे जा रहे थे प्रतिबंधित ध्वनि वाले पटाखे। सोमवार रात गुप्त सूचना के आधार पर नवद्वीप थाना पुलिस ने बाज़ार में छापेमारी कर लगभग 25 किलोग्राम अवैध तेज़ आवाज़ वाले पटाखे जब्त किए। इस सिलसिले में गोपाल दास नामक एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि लक्ष्मी पूजा को केंद्र कर नवद्वीप थाना की ओर से शहर भर में प्रचार कर लोगों से अपील की गई थी कि वे न तो प्रतिबंधित ध्वनि वाले पटाखे खरीदें, न बेचें और न ही इस्तेमाल करें।…
