13
Oct
नशा मुक्ति उपचार केंद्र में इलाज के नाम पर एक किशोर की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद उत्तेजित भीड़ ने नशा मुक्ति उपचार केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। घटना तुफानगंज शहर के पास अंदरान फुलबारी-1 ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुई. गंभीर रूप से बीमार हालत में किशोर को तुफानगंज महकमा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि मृतक का नाम सैफुल अली (17), घर तुफानगंज-1 ब्लॉक नंबर नककाटी गाछ ग्राम पंचायत कामत फूलबाड़ी क्षेत्र है।…
