12
Feb
पश्चिम बंगाल के सुंदरबन इलाके में इंसानों और जानवरों के बीच तेज होते टकराव का शिकार सैकड़ों लोग हो चुके है। लेकिन खतरे को जानते हुए भी मछुआरों को बार-बार घने जंगल में जाना पड़ता है, क्योंकि पापी पेट का सवाल है. लेकिन जंगल में हर कदम पर उनको मौत का डर सताता रहता है, क्योंकि रॉयल बंगाल टाइगर कब उनको अपना शिकार बना ले कुछ कहा नहीं जा सकता है। सुंदरवन के जंगल में मछली पकड़ते वक्त एक फिर से एक मछुआरे को बाघ ने मार डाला. मृतक मछुआरे की पहचान श्रीधाम हलदर (46) के रूप में हुई है।…
