24
Jun
बीएसएफ के आईजी रवि गांधी ने गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर बसे चेंगराबांधा इलाके का दौरा किया। बीएसएफ के नवनियुक्त आईजी रवि गांधी भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र की विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण करने के लिए आज चेंगराबांधा सीमान्त इलाके का दौरा किया। उन्होंने बीएसएफ की 148 नंबर बटालियन के कैंप का भी दौरा किया और कंपनी कमांडर बी साहू और जलपाईगुड़ी सेक्टर के डीआईजी संजय पंथ के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने चेंगराबांधा आईसीपी का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने बांग्लादेश की बीजीबी की 61वीं बटालियन रंगपुर सेक्टर के कमांडेंट,लेफ्टिनेंट कर्नल मीर हसन साईया को उन्हें मिठाई का पैकेट सौंपा और बीएसएफ और…
