12
Jul
पूरे देश के साथ साथ सोमवार को जलपाईगुड़ी में भी रथयात्रा के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गयी। आज जलपाईगुड़ी के तीस्ता नदी के किनारे शारदापल्ली में पूरे विधि विधान के साथ रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया गया। भगवान जगन्नाथ की पूजा कांसे की घंटियां और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ की गयी। हर्षोल्लास के बीच तीस्ता नदी के किनारे से युवाओं का एक समूह तीस्ता नदी के किनारे सड़क पर रथ की रस्सी खींची । उनके साथ अन्य भक्त गण ही मौजूद थे। तीस्ता नदी के किनारे के लोगों ने सोमवार को अत्यंत भक्ति के साथ…
