13
Jul
मालदा में बदमाशों द्वारा सरे आम तृणमूल नेता को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । गोली लगने के बाद गंभीर हालत में तृणमूल नेता को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। इंग्लिशबाजार थाने के शोवनगर स्टैंड के पास रविवार देर रात इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । जानकारी के अनुसार शोवानगर अंचल समिति के पूर्व तृणमूल अध्यक्ष नेपाल चौधरी (52) को थित तौर पर पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उसकी पीठ के ठीक नीचे लगी| चिकित्कों ने कल रात सर्जरी के जरिए नेपाल चौधरी के शरीर से गोली निकाली। घटना के…