20
Jan
पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर आया सामने। बीरभूम जिले के खोइराशोल ब्लॉक के लोकपुर थाने के ओसी ने वडूलिया गांव के दो मातृविहीन बच्चों का 5 साल तक के लिए जिम्मेदारी ली। बरबन गांव की रीना बीबी की शादी बीरभूम जिले के खोइराशोल प्रखंड के लोकपुर थाना क्षेत्र के वदुलिया गांव के दिहाड़ी मजदूर फिरदौस खान से हुई। उनके दो बच्चे भी हैं। अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के तीन सप्ताह के भीतर रीना बीबी (21) की मृत्यु हो गई। उसका पहला बच्चा साढ़े तीन साल का और दूसरा करीब एक महीने का है। जबकि फिरदौस खान…
