14
Feb
मनीषी ठाकुर पंचानन वर्मा की 157वीं जयंती जिले भर में धूमधाम से मनायी गयी। एसजेडी के चेयरमैन डॉ सौरभ चक्रवर्ती ने रायकत पाड़ा स्थित मनीषी पंचानन वर्मा स्मारक भवन में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा धूपगुड़ी में राय साहब ठाकुर पंचानन वर्मा की 157वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। धूपगुड़ी नगर पालिका की पहल पर राय साहब की प्रतिमा श्रद्धांजली दी गयी। नगर निगम प्रशासक बोर्ड के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार सिंह ने धूपगुड़ी सुपर मार्केट स्थित राय साहब ठाकुर पंचानन वर्मा की…
