14
Jul
23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आगाज होने जा रहा है जिसमें भारत से भी कई एथलीट हिस्सा लेंगे और पूरी कोशिश करेंगे भारत का नाम रौशन करने की| वहीं ऐसे समय में उन्हें हौसले की जरूरत है लिहाजा ए आर रहमान (A R Rahman) और अनन्या बिरला (Ananya Birla) ने शानदार गाना कम्पोज़ किया है जिसका टाइटल है - Hindustani way| इस गाने को उन्होंने इंडियन ओलम्पियन्स को डेडिकेट किया है| गाना काफी शानदार है लोगों को ये काफी पसंद भी आ रहा है| इस गाने को कम्पोज किया है ए आर रहमान ने लेकिन इसे लिखा…
