05
Nov
सिलीगुड़ी : हर बार की तरह इस बार भी सिलीगुड़ी के ओल्ड माटीगाड़ा में अलिंगन की ओर से जगद्धात्री पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस साल यह पूजा 15वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. मंगलवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से आयोजकों ने यह जानकारी दी। संवाददाता सम्मेलन में जगद्धात्री पूजा समिति के अध्यक्ष सुब्रत चक्रवर्ती, सचिव स्वपन गुहा नियोगी, सांस्कृतिक सचिव तनुज कुमार दे समेत संस्था के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मूलतः इस वर्ष यह जगद्धात्री पूजा 15वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव कल इस पूजा का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर आईआरएसएमई के…
