06
Sep
सजा का ऐलान आज सिलीगुड़ी अदालत में एक वर्ष 13 दिन चला मुकदमा न्याय का इंतजार आज खत्म हुआ। सिलीगुड़ी महकमा पोस्को अदालत ने गत वर्ष हुए माटीगाड़ा छात्रा हत्याकांड में आरोपी मो. अब्बास को दोषी करार दिया गया, और उसी के तहत आज अदालत के द्वारा उसे सजा सुनाई जाएगी। अदालत के एक वर्ष बाद फैसला देते ही अदालत परिसर में खुशी का माहौल देखा गया।उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 22 अगस्त को माटीगाड़ा थाना अन्तर्गत एक खाली पड़े सुनसान जगह पर एक स्कूली छात्रा अभया के साथ दुष्कर्म और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी।…