19
Nov
सिलीगुड़ी : फिर से अवैध पशु तस्करी को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। 45 गायों को बचाने के साथ 2 तस्करो को गिरफ्तार किया है। साथ ही खोरीबाड़ी के बतासी में मवेशी लदी लॉरी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान जब दो संदिग्ध लॉरी को रोका और तलाशी लिया तो लॉरी के अंदर 45 गायें मिलीं। वाहन चालक बिना वैध कागजात के गायों के ले जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने वाहनों को जब्त करने के साथ गाड़ी चालको मोहम्मद यूनिस और मोहम्मद तैमूर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बिहार के कटिहार…