10
Aug
जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया ): राजबाड़ी का मनसा मेला की तैयारी शुरू हो चुकी है।राजबाड़ी मनसा मेला के लिए दुकाने भी अब सजने लगी है। 515 वें राजबाड़ी का मनसा पूजा 17 अगस्त से शुरू होगा. पूजा को केंद्र में रखकर राजबाड़ी चौक पर मेले की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है। ज्ञात हो कि जलपाईगुड़ी बैकुंठपुर राजबाड़ी की अति प्राचीन मनसा पूजा इस वर्ष 515वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। फिलहाल मंदिर में मनसा देवी की मूर्ति बनाने का काम लगभग अंतिम चरण में है! सिर्फ रंग-रोगन का काम बाकी है. इस वर्ष भी मेला पूजा के दिन से 22 अगस्त…
