28
Sep
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के ग़ज़लडोबा में भोरेर अलो परियोजना के पास ताकीमारी इलाके में कल एक भयावह घटना सामने आयी थी. बिजली के तारों के संपर्क में आने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई थी। इस दुखद और दिल दहला देने वाली घटना के बाद सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और राजगंज विधायक खगेश्वर राय मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार से मिलकर शोक जताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि ग़ज़लडोबा में भोरेर अलो परियोजना के पास ताकीमारी इलाके में कल एक ही परिवार के चार लगों की मौत हो गई थी। बिजली…
