31
Jan
अभी तक आपने इंसानो को सजा और कारावास मिलने की बात सुनी होगी, लेकिन क्या आपने किसी पेड़ को सजा मिलने की बात सुनी है। आप बोलेंगे ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन हम आपको बता दें किस यह बिलकुल सही है। भले ही आपको विश्वास न हो, लेकिन एक पेड़ को 100 साल कारावास की सजा दी गयी है। सिर्फ इतना ही नहीं, बाकायदा इस पेड़ को जंजीरों और रसियों से बांध कर भी रखा गया है। यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के नगराकाटा की है, जो भी इस अविश्वसनीय सजा के विषय में सुन रहा है, उसको विश्वास नहीं हो रहा है। आपको बता…