22
Oct
भारत ने वैक्सीनेशन में सौ करोड़ डोज के जादुई आंकड़े को पार कर लिया ह| देश की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लेख लिखा है| पीएम मोदी ने अपने इस लेख में वैक्सीन के हैदराबाद या पुणे के संयंत्र में उत्पादन से लेकर वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने की प्रक्रिया की चर्चा की है| साथ ही सौ करोड़ डोज वैक्सीनेशन को बड़ी सफलता बताया है| प्रधानमंत्री ने साल 2015 के स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में 'टीम इंडिया' का जिक्र किए जाने का भी जिक्र किया और कहा कि ये 130 करोड़ लोगों की एक बड़ी टीम है|…
