21
Nov
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत YRF की टाइगर 3 ने रविवार को दुनिया भर में ₹19 करोड़ की कमाई की। निर्माताओं के अनुसार, टाइगर 3 ने रिलीज के बाद से भारत में ₹280 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने अब तक विदेशों में ₹96 करोड़ की कमाई की है, जिससे आठ दिनों में दुनिया भर में इसकी कुल कमाई ₹376 करोड़ हो गई है। 12 नवंबर को रिलीज़ हुई टाइगर 3 ने आठ दिनों में भारत में ₹230 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। जासूसी थ्रिलर मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा की यश राज…