25
Jun
चौक थाना से पुलिस अभिरक्षा में रविवार की शाम फ़रार कैदी के मामले में डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार के जांच प्रतिवेदन पर पूर्वी एसपी भारत सोनी ने लापरवाही बरतनेवाले चार पुलिसकर्मियों को सोमवार को निलंबित कर दिया। मद्य निषेध इकाई द्वारा हाजीगंज स्थित पवन ट्रांसपोर्ट के सामने एक पिकअप पर 770 लीटर स्प्रिट व 30 बोरा जैविक खाद के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया या था। छपरा के अमनौर निवासी गिरफ्तार विनोद कुमार यादव पुलिस नभिरक्षा से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी फरार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मद्य निषेध विभाग की…