18
Jun
जिला मुख्यालय से सटे गैयारी गांव निवासी एक महिला से साइबर ठगी का एक अलग ही मामला सामने आया है। इसमें न तो उसे कोई ओटीपी आया न ही पैसे कटने का कोई मैसेज। लेकिन साइबर ठगों ने उनके खाते से 53 लाख से अधिक रुपये उड़ा लिये। खाताधारी स्व. उब्दुल मन्नान आजाद एकेडमिक के प्राचार्य की पत्नी महिला बीबी साहेबा खातून को इसकी जानकारी तब मिली जब वह अपने अकाउंट को अपडेट करने के लिए बैंक पहुंची। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की और फिर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया। खाताधारी पीड़ित बीवी साहेबा खातून…