06
Mar
सिलीगुड़ी:- सिलीगुड़ी थाने के पानीटंकी आउटपोस्ट के वार्ड नंबर 10 में महानंदा नदी के किनारे देर रात 2 युवक बैठे हुए थे. मंगलवार की देर रात पानीटंकी आउटपोस्ट की गश्ती पुलिस वैन की नजर दो युवकों पर पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. उनसे पूछताछ के दौरान असंगतता पाई गई। दोनों युवक की तलाशी लेने पर गौतम विश्वास और पंकज तालुकदार के पास से एक बंदूक और कारतूस बरामद किए गए। ज्ञात हो कि गौतम विश्वास सिलीगुड़ी के शांतिनगर बाउबाजार इलाके का निवासी है और पंकज तालुकदार एक माथाभांगा का निवासी। वह पेशे से रिक्शा चालक था और…